प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में सीटी स्कैन एमआरआई इत्यादि की सुविधा नहीं है उन अस्पतालों में यह सुविधा पीपीपी मोड के तहत मुहैया करवाई जाएगी। ताकि लोगों को हर तरह का इलाज अस्पताल में मिल सके।
त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थ के मामले बढ़ जाते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने हर जिले में टीमें तैनात कर रखी है और लगातार सैंपलिंग का काम जारी है । अभी तक 3600 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 606 से सैंपल फेल हुए हैं और इन लोगों पर एक करोड़ से अधिक जुर्माना लगाया गया।
कई राज्यों में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत को लेकर कहा कि हम इस बारे में पहले से तर्क हैं इसलिए हमने प्रदेश में चार कफ सिरप दवाओं को बैन कर दिया है। इस तरह की कफ सिरप कहीं पर भी रखने और बेचने पर बैन लगाया गया है।
हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या के मामले पर उन्होंने कहा कि है बहुत दुख की बात है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। लेकिन इस बारे में ज्यादा बात करना उचित नहीं है । क्योंकि इस मामले में छानबीन अभी जारी है।
Discover more from bharat Now Tv
Subscribe to get the latest posts sent to your email.