कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए की टीमों के बीच वनडे मैच खेले जा रहे हैं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी अचानक बीमार पड़ गए । चारों खिलाड़ियों के पेट में संक्रमण होने की जानकारी मिली है। तबीयत खराब होने पर चारों खिलाड़ियों को कानपुर के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर तीन खिलाड़ियों की रिपोर्ट सामान्य होने पर उन्हें वापस भेज दिया गया। जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन को पेट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्हें अस्पतालमें रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कानपुर के एक होटल में ठहरी हुई है और वहीं पर इन लोगों ने खाना खाया था। इन खिलाड़ियों की तबीयत किस वजह से खराब हुई है इसको लेकर होटल मैनेजमेंट या टीम मैनेजमेंटकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच टीम ने खिलाड़ियों द्वारा खाए गए खाने के सैंपल लेकर जांच की। जिसमें कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया। टीम मैनेजमेंट टीम की डाइट में बदलाव कर सकती है।
खिलाड़ियों की तबीयत खराब होने से उनके परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। टीम ने कहा है कि पहले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ठीक किया जाएगा । ।उसके बाद उन्हें मैदान में भेजा जाएगा फिलहाल खिलाड़ियों का स्वास्थ्य से सबसे जरूरी है।
Discover more from bharat Now Tv
Subscribe to get the latest posts sent to your email.