चीन की एक महिला को इतनी बड़ी ठग्गी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जितनी बड़ी ठगी आपने आज तक नहीं सुनी होगी और इसके पीछे की वजह जानकर आप और भी हैरान हो जाएंगे। क्रिप्टो करेंसी यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। चीन की रहने वाली 47 साल की झीमिन कियान उर्फ यादी झांग ने हजारों लोगों को अपने झांसे में लेकर अरबों डॉलर की की ठगी की। उसका सपना था कि वह खुद को देवी घोषित करे और अपना साम्राज्य बनाए। इसके लिए झीमिन ने एक कंपनी बनाई। उस कंपनी में निवेश करने के लिए लोगों को 300% से भी ज्यादा रिटर्न का वादा किया गया। इस कंपनी में उसने 1 लाख 28 हजार लोगों का पैसा लगवाया और उस सारे पैसे को क्रिप्टोकरंसी में लगा दिया। साल 2017 में झीमिन चीन से भाग कर इंग्लैंड पहुंची जहां पुलिस उसे घर छापा मारा और उसके डिजिटल वॉलेट से 61 हजार बिटकॉइन बराबर किए। जिनकी आज की कीमत 6.7 अरब डॉलर है।
पुलिस को उसके घर से एक डायरी भी मिली जिसमें लिखा था कि वह खुद को दलाई लामा के मुंह से पुनर्जन्मी देवी कहलवाना चाहती थी। ताकि उसे देवी का दर्जा मिल सके । इसके अलावा वह क्रोशिया के पास खाली पड़ी एक जमीन पर खुद का देश बनाना चाहती थी । जहां पर वह हवाई अड्डा और बंदरगाह बनवाना चाहती थी । साथ वह अपने लिए एक पांच मिलियन डॉलर का ताज भी बनवाना चाहती थी।
Discover more from bharat Now Tv
Subscribe to get the latest posts sent to your email.