दिल्ली एसिड अटैक मामला–
दिल्ली पुलिस ने एसिड अटैक पीड़िता के पिता को गिरफ्तार किया
रेप के मामले में शाहबाद डेरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया
आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी घर से टॉयलेट क्लीनर लेकर गई थी
वहीं उसने अपने हाथों में डाला
और एसिड अटैक की झूठी शिकायत दर्ज कराई
दिल्ली पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसके बयानों पर शक हो रहा था
पुलिस ने जब घटना स्थल का मुआयना किया तब भी मामला संदिग्ध लगा
क्योंकि घटना स्थल पर एसिड फैला हुआ नहीं था… सिर्फ एक जगह गिरा हुआ था
लड़की ने अपने हाथों से एसिड बैग से निकाला दोनों हाथों पर लगा दिया
इस दौरान लड़की की हथेली भी घायल हुई
लड़की ने बताया की वो कॉलेज ई रिक्शा से आई थी..लेकिन पुलिस ने की जांच में लड़की अपने भाई के साथ स्कूटी पर आई
जिन पर आरोप लगाया था…वो जितेंद्र घटना स्थल पर उसकी लोकेशन नहीं थी
ये एसिड बाथरूम साफ करने वाला था
अभी फिलहाल साजिश रचने वाले लड़की के पिता को रेप केस में गिरफ्तार किया है.. इसके बाद एसिड मामले में अपनी कस्टडी में लेगी
अब पुलिस परिवार के और लोगों पर भी शिकंजा कस सकती है
साजिश इसलिए रची गयी क्योंकि जितेंद्र पर दवाब डालकर रेप केस वापिस ले लेंगे…
Discover more from bharat Now Tv
Subscribe to get the latest posts sent to your email.