दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आदिल हुसैनी नाम के एक शख्स को फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक आदिल पर आरोप है कि वो अपने भाई और अन्य लोगों के साथ फर्जी पासपोर्ट बनाने का नेटवर्क चलाने के साथ साथ जासूसी नेटवर्क से भी जुड़े होने का शक है। एजेंसी के इस शक की वजह आदिल हुसैनी के भाई अख्तर हुसैनी की वो संधिग्ध पहचान थी। जिसमे वो अपने आप को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर का साईटिस्ट बताता था। मुंबई पुलिस ने जब अख्तर हुसैनी को गिरफ्तार किया तब उसके पास से फ़र्ज़ी पहचान पत्र और कुछ दस्तावेज़ बरामद हुए थे। अख्तर हुसैनी की गिरफ्तारी के बाद जब उसकी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसके भाई की भूमिका के बारे में पता चला, जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से साझा की गई। जिसके बाद 26 अक्टूबर को आदिल हुसैनी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से बरामद दस्तावेज़ों की जांच के बाद उससे सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आरोपी कुछ गोपनीय जानकारियां विदेशों में भेज रहा था….
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है की आरोपी भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्र से जुड़ी जानकारियां भी दुश्मन देशों को भेज रहा था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर ये जानने में जुटी है को इनके संपर्क में विदेशों के वो कौन कौन से लोग है और वो किन देशों के नागरिक है। और ऐसी कितनी जानकारियां है जो आरोपियों ने विदेश में भेजी है।
सूत्रों के मुताबिक सूरक्षा एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े कुछ लोग जो खाड़ी देशों में रहते है वो इनसे संपर्क में हो सकते है और उन्हीं के पास ये लोग सारी गोपनीय जानकारी भेजते थे। आदिल हुसैनी की 7 दिन की रिमांड स्पेशल सेल ने ले रखी है। और पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Discover more from bharat Now Tv
Subscribe to get the latest posts sent to your email.